दादरी :

 कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में  दहशत का माहौल पैदा कर रखा है।  जिसकी लड़ाई के लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा की गई 21 दिनों के लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन को सफल बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिन रात मेहनत में लगे हुए हैं उसी तरह जिले के भाजपा कार्यकर्ता दिन रात खाना पहुंचाने के लिए लगे हुुए है ताकि कोई भूखा ना सोये । सुनील भाटी जिला उपाध्यक्ष भाजपा व भोजन प्रभारी दादरी देहात भाजपा मंडल ने फ्यूचर लाइन टाईम्स के संवाददाता सौरभ शर्मा को बताया कि आज जिला कार्यकारिणी भाजपा टीम के साथ 400 पैकेट तहसील में तहसीलदार को दिए गए साथ मे गीता पंडित चेयरमैन, देवा भाटी जिला उपाध्यक्ष, विक्रम सिंह मंडल उपाध्याय दादरी देहात, लब्बू शर्मा, नरेंद्र शर्मा दादरी , योगराज सेन एव तरुण शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहै।


Popular posts
गांव रोही के देवेंद्र प्रधान ने एसडीएम गुंजा सिंह को सौंपा एक लाख का चेक
दरवाजा पीट रहा करोना लेकिन अंदर नहीं बुलाएंगे ठीक है । लाँकडाउन हुआ है शक्ति से इसे निभाएंगे ठीक है। एकदम ठीक है ।। नून रोटी खाएंगे घर से बाहर नहीं जाएंगे ठीक है।सरकार का ऐलान है खतरे में जान है ठीक है । संकट का अपार है इसका न इलाज है ठीक है । मौत के मुंह में खड़ा पुरा संसार है ठीक है । एकदम ठीक है।।
ग्रेटर नोएडा : कोरोना वायरस से पूरे विश्व में साडे सात लाख लोग संक्रमित है लाखों की मौत हो चुकी है भारत में 1252 से लोगों के संक्रमित मामले सामने आए हैं वहीं पर देश के 37 लोगों की मृत्यु हो चुकी है पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से हाहाकार मचाये हुआ है। ऐसे मे हॉस्पिटलों मे स्टूमेंट एवं दवाई की कोई कमी ना हो जिले के लोग दान देने के लिए आगे आ रहे हैं । कोरोना वायरस से जहां सारी दुनिया लड़ रही है । रोही गांव के देवेंद्र प्रधान ने ₹100000 की धनराशि का चेक जेवर एसडीएम गुंजा सिंह को दिया जिससे पीड़ितों की मदद की जा सके उन्हें खाना वे दवाई की सुविधाएं उन्हें समय से मिलती रहे उसके लिए योगदान ।
सीडीएस सशस्त्र बलों के बीच तालमेल लाएंगे